जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जीवन ज्योति स्कूल पलवल के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगीताओं में हिस्सा लिया | जिसमें स्कूल के अंडर 17 वर्ग से रचना चौधरी ने शॉटपुट व उसके भाई प्रशांत ने अंडर 19 वर्ग से बास्केटबाल में, अंडर 19 में पीयूष ने शूटिंग 10 मीटर, अंडर 19 में अमित ने बेडमिंटन, अंडर 17 में मनीषा ने रेशलिंग में, अंडर 14 में हर्ष ने बॉक्सिंग में, अंडर 17 में गोपाल ने बॉक्सिंग में, अंडर 19 में हिमेश ने बॉक्सिंग में , अंडर 17 में निशांत ने चेस में भाग लिया | इन सभी खिलाड़ियों ने जिला स्त्रीय प्रतियोगिताओं में जीवन ज्योति स्कूल की और से खेलते हुए अपने –अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया | स्कूल के प्रबन्धक महोदय श्रीमान वीरेंद्र गहलौत ने सभी खिलाड़ियों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शुभकामनाएँ दी | स्कूल के डायरेक्टर श्रीमान रणजीत गहलौत व प्रधानाचार्य श्रीमान अभिनव गुप्ता, रचना चौहान, देवेंद्र कुमार, सुनील आर्य ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी |
Events
Open Evening
Drama Workshop
Science Day
News

District Level Competition

20th District level competition taekwondo championship achiev gold medal

Inter-School Speech at Jeevan Jyoti Global School Organization of competition.

“हिन्दी भाषा नहीं, भावों की अभिव्यक्ति है | यह मातृभूमि पर, मर मिटने की भक्ति है ||”

हौंसलों की उड़ान

जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल का 10 वां फ़ाउंडेशन डे मनाया

तुलसी पूजन दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया |
